Govt. P.D. Commerce & Arts College Raigarh
महाविद्यालय उच्च शिक्षा का प्रवेश द्वार होता है । उच्च शिक्षा हेतु इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों का मैं हृदय से स्वागत करती हूं। महाविद्यालय परिवार निरंतर प्रयासरत है कि विद्यार्थियों को उनकी पसंद के व रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के अध्ययन का मौका मिल सके, आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सके और बेहतर व्यवस्था हो । आने वाले समय में और भी अधिक व्यवस्थित आधारभूत संरचना एवं आधुनिक अध्ययन कक्ष हो इसके लिए महाविद्यालय परिवार प्रयासरत हैं ।
सूर्य अपनी आलोक यात्रा में प्रदेश के जिस आँगन में अपनी पहली – पहली किरणों की रंगोली सजता है वह आँगन , रायगढ़ का है /कला नगरी रायगढ़ को कलाचेता राजा चक्रधर सिंह ने एक सांस्कृतिक पहचान दी तो रायगढ़ के भामाशाह की अमिधा प्राप्त करने वाले सेठ किरोड़ीमल लुहारीवाला ने दान – वैभव के अनेक चमकीले कीर्तिमान रचे / इन्ही सेठ किरोड़ीमल जी के भाई तुल्य आत्मीय सखा पालूराम धनानिया की पुण्य समृति में 15 अगस्त 1965 को पालूराम धनानिया वाणिज्य महाविद्यालय रायगढ़ की स्थापना , सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट द्वारा पदत्त राशि से पालूराम धनानिया मेमोरियल समिति रायगढ़ द्वारा की गई |