Govt. P.D. Commerce & Arts College Raigarh

Department Of Sports

  • Dr. SOURABH PRADHAN
  • SPORTS OFFICER (From 26/11/2021)

खेलकूद का व्यक्तित्व के विकास में बहुत योगदान होता है इससे शारीरिक और मानसिक विकास में बढ़ोत्तरी होती हैं। खेल खेलकर हम स्वस्थ बने रह सकते हैं, ताजी हवा हमारे फेफड़ों में अधिक मात्रा में प्रवेश करती हैं हम निरोगी रहते हैं, हमारी झिझक मिटती हैं और नये व्यक्तित्व का विकास होता है आपसी सहयोग की भावना भी खेलने से विकसित होती हैं । सकारात्मक सोच के साथ खेल खेलने से समाज को इस से सहयोग मिलता है व्यक्तित्व की सकारात्मकता समाज को नया आयाम प्रदान करती हैं

इन्हीं समस्त बातों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में भी खेलकूद को शिक्षा का आवश्यक अंग बनाया गया है । महाविद्यालय में खेलों से संबंधित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं हमारे शासकीय वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय के द्वारा भी खेल सत्र कैलेंडर द्वारा जारी तिथियों में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। एवं छात्र-छात्राओं द्वारा इस में सक्रिय सहभागिता निभाई जाती हैं।

महाविद्यालय का खेल विभाग छात्र छात्राओं की शैक्षणिक उन्नति के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलों के प्रति उनकी रूचि को संवर्धित करता है और छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न खेलों में अपनी सहभागिता निभाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इसी प्रकार सत्र 2017 – 18 में महाविद्यालय ने विभिन्न खेलों का आयोजन किया एवं दूसरे महाविद्यालय द्वारा खेल कैलेंडर के अनुसार आयोजित खेलों में सक्रिय भूमिका निभाई तथा राज्य तथा विश्वविद्यालयों स्तर तक पहुंच कर क्रीडा विभाग एवं महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित खेलों के नाम:-

बैडमिंटन महिला एवं पुरुष, टेबल टेनिस महिला एवं पुरुष , हैंडबाल महिला एवं पुरुष, वालीवाल महिला एवं पुरुष, बास्केटबॉल महिला एवं पुरुष, टेनिस महिला एवं पुरुष, सतरंज महिला एवं पुरुष, खो-खो महिला एवं पुरुष, एथलेटिक्स महिला एवं पुरुष, क्रिकेट पुरुष, कबड्डी महिला एवं पुरुष, फुटबॉल पुरुष ।

विश्वविद्यालय स्तर पर इस महाविद्यालय से निम्न खिलाड़ियों ने भाग लिया-

क्रं़खेल का नामछात्र का नामकक्षा
2015-16
01क्रिकेट पुरुषतुषार चटर्जीबी काम प्रथम वर्ष
02हैंडबॉल पुरुषयुगल किशोर यादवबीकॉम द्वितीय वर्ष
03तैराकी पुरुषसंम्मी पुरसेटएम काम अंतिम वर्ष
2016-17
01क्रिकेट पुरुषतुषार चटर्जीबीकॉम भाग 2
02क्रिकेट पुरुषअक्षय गुप्ताबीए अंतिम वर्ष
03कुश्ती पुरुषराजन त्रिपाठीएम कॉम अंतिम वर्ष
2017-18
01लानटेनिस पुरुषअपूर्व जैनबी कॉम प्रथम वर्ष
02पावरलिफ्टिंग पुरुषरचित सोनीबी काम प्रथम वर्ष