Govt. P.D. Commerce & Arts College Raigarh

राष्ट्रीय सेवा योजना

भारत सरकार युवा कार्य मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के नियंत्रण राज्य में स्थित उच्च शिक्षा संस्थानों में स्थापित राशि इकाई के माध्यम से चलाई जाती हैं विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व चेतना स्वप्रेरित अनुशासन की साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो विद्यार्थी अपने रिक्त समय एवं अवकाश का सदुपयोग करने हेतु समाज सेवा में संबंधित कार्य करें तथा अपनी शिक्षा की पूर्णता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से साक्षात्कार भी कर सके, जिससे उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो, इसी उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय में सन 1973 में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई प्रारंभ हुई तथा 01.07.1988 से दूसरी इकाई भी प्रारंभ हो गई जो कि 30.06.2005 तक संचालित रही। वर्तमान में महाविद्यालय में एक यूनिट संचालित हो रही है । डॉक्टर सुशील कुमार एक्का राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक के रूप में इसी महाविद्यालय में अपना विशेष योगदान दे रहे है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य

शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं समाज सेवा के द्वारा शिक्षा।

राष्ट्रीयय सेवा योजना का उद्देश्य

समाज सेवा द्वारा विद्यार्थियों छात्रों के व्यक्तित्व का विकास।

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशिष्ट उद्देश्य

  1. लोगों के साथ मिल कर कार्य करना ।
  2. युवाओं में सृजनात्मक एवं रचनात्मक सोच का विकास करना।
  3. युवाओं में नेतृत्व व संगठनात्मक क्षमताओं का विकास करना।
  4. सामाजिक दायित्व एवं नागरिक बोध सिविक सेंस का विकास करना ।
  5. सहकार जीवन हेतु आवश्यक गुणों का विकास करना ।
  6. प्रजातांत्रिक दृष्टिकोण एवं नेतृत्व गुणों का विकास करना।
  7. कठिनाइयों के व्यवहारिक व्याकरण में शिक्षा एवं ज्ञान की सहभागिता।
  8. स्वयं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए दक्षता प्राप्त करना।

इस योजना के अंतर्गत स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जूझते हैं। जैसे पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, सोख्ता गड्ढा, भूमि समतलीकरण, तालाबों में पचरियो का निर्माण, हैंडपंप परिसर की साफ सफाई आदि कार्य किया जाता है। जन साक्षरता के माध्यम से निरक्षरों को साक्षर करने समुदायिक चेतना एवं रैलियों का आयोजन किया जाता हैं। स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अंतर्गत पौष्टिक आहार कार्यक्रम, जल शुद्धीकरण, तालाबों की सफाई के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाता है। स्वयं सेवको द्वारा रक्त परीक्षण एवं रक्तदान करने पीड़ित मानवता की सहायता की जाती है। वयोवृद्ध, विकलांगों एवं निराश्रितों की मदद, राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक उत्थान संबंधित चित्रों एवं वस्तुओं की प्रदर्शनी तथा शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार डिजिटल इंडिया, योगा, कैरियर मार्गदर्शन एवं आवश्यकतानुसार बाढ़ पीड़ितों की सहायता वस्त्रदान के माध्यम से किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 5 से 11 दिसंबर 2017 तक ग्राम- समकेरा, विकासखंड- तमनार, जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़, में “संपूर्ण स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा” विषय पर कैंप आयोजित किया गया। जिसमे मनीष आजगल्ले, सुरज सतनामी, बुद्धेश्वर डनसेना, कुमारी मंजू पटेल कुमारी गायत्री पटेल का विशेष योगदान रहा।

महाविद्यालय के अनेकों छात्रों को “बी” प्रमाण पत्र के अलावा राजू यादव , सरद सिदार, उमेश्वर सारथी एवं हिमांशु बैरागी को रासेयो “सी” प्रमाण पत्र भी मिल चुका है।

डॉ. सुशील कुमार एक्का ने स्वयं मनाली (हिमाचल प्रदेश) में पर्वतारोहण शिविर एवं राष्ट्रीय एकता शिविर बांकुरा (पश्चिम बंगाल) का पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय सेवा योजना में नियमित व विशेष शिविर में कुशल संचालन के लिए 26 जनवरी 2014 को जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा इकाई को भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना नई दिल्ली तथा क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रायपुर एवं बिलासपुर विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा सत्र 2015 – 16 के लिए नेशनल यंग लीडर्स कार्यक्रम के अंतर्गत 100 घंटे अतिरिक्त श्रमदान करने पर रासेयो इकाई को प्रशस्ति पत्र एवं ₹30000 (तीस हजार रुपए) पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है।