Govt. P.D. Commerce & Arts College Raigarh

सेमिनार हाल

महाविद्यालय में पूरे सत्र में सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशालाएं , कैरियर मार्गदर्शन , विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। ऐसी गतिविधियों के आयोजन के लिए महाविद्यालय में एक अच्छी तरह से सुसज्जित और आधुनिक सेमिनार हाल है। यह एक समय में 100 से अधिक व्यक्तियों को समायोजित कर सकता है।

कैंटीन सुविधा

कॉलेज परिसर में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अस्थाई कैंटीन सुविधा प्रदान की गई है। यह कॉलेज के समय के दौरान नाश्ता, चाय, कॉफी, शीतल पेय आदि प्रदान करता है। कॉलेज में एक कैंटीन समिति है, जो कि खाने योग्य, स्वच्छता एवं उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान रखती है।

गर्ल्स कॉमन रूम

कॉलेज में एक अच्छी तरह से सुसज्जित गर्ल्स कॉमन रूम है, जहां छात्र अपने अवकाश के समय बिताते हैं। तथा समय का सदुपयोग करते हुए पठन-पाठन में व्यस्त रहते हैं।

वाचनालय

विभिन्न पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, किताबों और पत्रिकाओं के साथ कॉलेज में पढ़ाई करने योग्य कक्ष उपलब्ध है और यह छात्रों के मानसिक उन्नयन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और प्रतियोगिता और संचार के इस युग के लिए उन्हें तैयार करता है। आपस में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थि वाचनालय में बैठ कर पढ़ाई करते हैं तो उनमें भाई – चारा एवं आपसी समन्वय भी बना रहता हैं।

खेल मैदान

महाविद्यालय परिसर में खेल मैदान हैं जिसमें बास्केटबॉल हेतु आवश्यक उपकरणों सहित मैदान व्यवस्थित है , खेल मैदान में विभिन्न खेल बैडमिंटन महिला एवं पुरुष, हैंडबॉल महिला एवं पुरुष, वालीबाल महिला एवं पुरुष, बास्केटबॉल महिला एवं पुरुष, खो-खो महिला एवं पुरुष, कबड्डी महिला एवं पुरुष, क्रिकेट पुरुष आदि खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ।

रासेयो वाटिका

महाविद्यालय के सामने फूलों के साथ एक अच्छी तरह से हरे – भरे बगीचे का निर्माण किया गया है, इसकी सुंदरता से महाविद्यालय की सुन्दरता और भी बढ़ गई हैं। महाविद्यालय परिसर को हरियाली से चारों तरफ से कवर किया गया है, जो एक सुखद और प्राकृतिक वातावरण बनाता है। यह छात्रों को सांत्वना और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। रासेयो वाटिका के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं रासेयो स्वयं सेवकों की विशेष भागीदारी होती है।

स्मार्ट क्लास रूम

वर्तमान समय में पुरे विश्व में कंप्यूटर का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ गया है। जीवन के हर क्षेत्र में कंप्यूटर की अपनी उपयोगिता है, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वर्तमान सूचना तकनीकी की जानकारी प्रदान करने हेतु एवं उनकी व्यक्तित्व विकास हेतु स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में नवीन ज्ञान का संचार होता है, वह परियोजना कार्य आदि इसके माध्यम से प्रस्तुत करते हैं।

Wi-Fi सुविधायुक्त परिसर

महाविद्यालयीन छात्रों हेतु शासन के द्वारा वाई-फाई की सुविधा इस महाविद्यालय परिसर में दी गई हैं, एवं रिलायंस जियो की ओर से भी महाविद्यालय परिसर में वाईफाई की व्यवस्था उपलब्ध है, समय-समय पर विद्यार्थी इसका लाभ उठाते हैं।

सी-सी कैमरा

महाविद्यालय सूरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसी कैमरे से पूरे परिसर की निगरानी भी किया जाता है। इससे अनुशासन की व्यवस्था भी बनी रहती है।

इंग्लिश लेब

शासन द्वारा आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व महाविद्यालय में इंग्लिश लैब की स्थापना की गई, इंग्लिश लैब का उद्देश्य यह रहा कि अंचल की गरीब प्रतिभावान विद्यार्थी अंग्रेजी विषय में अपनी दक्षता हासिल करें एवं प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होकर सफल हो एवं समाज की मुख्यधारा में आकर अपना विकास कर सकें।

मूट कोर्ट कक्ष

महाविद्यालय में बीए एलएलबी पंचवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम 2017-18 से ही लागू की गई है, जो कि एक रोजगारमूलक व्यवसायिक पाठ्यक्रम है। विधि की पढ़ाई के साथ-साथ इसमें छात्र-छात्राएं कला स्नातक की डिग्री भी प्राप्त कर सकेंगे, विधि संकाय के अंतर्गत एक मूट कोर्ट की स्थापना की गई है इस मूट कोर्ट में विधि के विद्यार्थी न्यायालय के व्यवहारिक गतिविधियों का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे जिससे उनकी दक्षता में वृद्धि होगी।

विधिक सहायता कक्ष

समाज के कमजोर वर्ग को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए महाविद्यालय में एक विधिक सहायता कक्ष स्थापित किया गया है, पीड़ित पक्षकार महाविद्यालय में संपर्क कर निशुल्क अपने अधिकारों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ सकता है एवं निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मेंटल हेल्थकेयर सेंटर

वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के तनाव होने स्वभाविक हैं, इन तनावों से कई बार अप्रत्याशित घटनाएं भी घट जाती हैं, एवं लोग आत्महत्या के लिए भी उत्सुक हो जाते हैं। तनावपूर्ण जीवन कम करने के लिए महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है, जिसके संयोजक डॉ. एस. के. एक्का हैं । आवश्यकतानुसार निशुल्क परामर्श की व्यवस्था महाविद्यालय में उपलब्ध है।

वाहन स्टैंड

महाविद्यालय परिसर में छात्रों एवं अध्यापकों तथा महाविद्यालयीन कर्मचारियों हेतु वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गई है ।

महाविद्यालय का 15 एकड़ जमीन है, जो महाविद्यालय परिसर से 2 किलोमीटर दूर मेन रोड पर कोसमनारा के पास स्थित है, जिसमें भविष्य में स्टाफ क्वार्टर, गर्ल्स हॉस्टल, खेल – कूद मैदान आदि एवं अन्य शासन स्तर की विभिन्न योजनाएं क्रियांवित किया जा सकता है ।