Govt. P.D. Commerce & Arts College Raigarh

महाविद्यालय एक दृष्टि में

महाविद्यालय का नाम : शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) ।

महाविद्यालय की स्थापना : 15 अगस्त 1965, शासनाधीन की तिथि – 01.10.1986।

महाविद्यालय में अध्यापन व्यवस्था : वाणिज्य संकाय – बी. काम एवं एम. कांम की कक्षाएं । कला संकाय – बी.ए. एवं एम. ए. (समाजशास्त्र) की कक्षाएं । बी. ए. में उपलब्ध विषय आधार पाठ्यक्रम – हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा,पर्यावरण अध्ययन, हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र । विधि संकाय – बी. ए. एल. एल. बी. पंच वर्षीय समन्वित पाठ्यक्रम (2017-18) से।

यू. जी. सी : धारा 2(F) एवं 12 (B) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त।

महाविद्यालय में स्वीकृत पद : वाणिज्य संकाय – प्राध्यापक – 01, सहायक प्राध्यापक – 04, कला संकाय – हिंदी – 02, अर्थशास्त्र – 01, अंग्रेजी – 01, राजनीतिशास्त्र – 01, समाजशास्त्र – प्राध्यापक – 01, सहायक प्राध्यापक – 02, विधि – 03, ग्रंथपाल – 01, क्रीडा अधिकारी – 01, सहायक ग्रेड एक – 01, सहायक ग्रेड दो – 01, सहायक ग्रेड तीन – 02, डाटा एंट्री ऑपरेटर – 02, बुक लिफ्टर – 01, फर्राश – 01, चौकीदार- 01,।

महाविद्यालय में अध्ययनरत : 1100 से 1150 लगभग (सहशिक्षा) विद्यार्थियों की संख्या।

महाविद्यालय में अध्ययन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं : एन.एस.एस., सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद, व्यक्तित्व विकास, कैरियर ओरिएंटेशन कार्यशाला एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं तथा समय – समय पर शासन द्वारा जारी अन्य योजनाएं।

महाविद्यालय में उपलब्ध : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति , BPL छात्रवृत्ति एवं एकीकृत छात्रवृत्ति योजनाएं।

CLASS ROOMS AND SEMINAR HALL