महाविद्यालय राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) द्वारा प्राप्त राशि में से विगत वर्षों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कार्यशाला, संचार की कुशलता के लिए स्पोकन इंग्लिश हेतू भी कार्यशाला आयोजित की गई हैं, एवं कार्यालयीन अभिलेखों का संधारण एवं रखरखाव हेतु कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसका लाभ महाविद्यालय के अध्यापकों के साथ-साथ जिले के अन्य महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी प्राप्त हुआ है।