भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश में उच्च शिक्षा संस्थानों में स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से चलाई जाती है I विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना, स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करने, अपने रिक्त समय एवं अवकाश का सदुपयोग करते हुए समाज सेवा से संबंधित कार्य करें तथा अपनी शिक्षा की पूर्णता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से अवगत हो सकें, जिससे उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो I इसी उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय में सन 1973 में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई प्रारंभ हुई तथा 01.07.1988 से दूसरी इकाई भी प्रारंभ हो गई जो कि 30.06.2005 तक संचालित रही। वर्तमान में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाई संचालित है । डॉ. उषा नायक, राष्ट्रीय सेवा योजना (महिला इकाई) तथा श्री संतोष कुमार नायक, राष्ट्रीय सेवा योजना (पुरुष इकाई) के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में महाविद्यालय में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।
जीवन परिचय
स्वामी विवेकानन्द (12 जनवरी 1863 – 4 जुलाई 1902) वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे।