Govt. P.D. Commerce & Arts College Raigarh

छात्र जीवन में एनसीसी का महत्व

एकता एवं अनुशासन को अपना आदर्श मान कर चलने वाला NCC आज देश के उन सबसे बड़े संगठनों में से एक हैं, जो देश की युवाओं को संगठित एवं अनुशासित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। अगर विद्यार्थी स्कूल या कॉलेज जीवन में ही एक सैनिक की तरह साहसिक खेलों में भाग लेने के साथ-साथ अनुशासन में रहने का पाठ सिखाना चाहते हैं तो NCC एक बहुत ही अच्छा माध्यम है साथ ही भविष्य में सेना में शामिल होकर देश सेवा के इच्छुक युवाओं की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में भी सहायक हैं।

NCC के फायदे:

NCC एकता एवं अनुशासन सिखाने का माध्यम रहीं हैं साथ ही एन सी सी के “बी” एवं “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट्स को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं-

  1. इसके कैडेट्स को केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों में प्राथमिकता दी जाती हैं ।
  2. एनसीसी के “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी में 64 सीटें रिजर्व होती हैं ।
  3. NCC के “बी” “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त को लिखित परीक्षा देने नहीं पड़ती ।
  4. एवं NCC के “सी” सर्टिफिकेट धारी कैडेट्स को विशेष छूट दी जाती हैं।
  5. हर कोर्स में 06 सीट एवं में 10 फीसदी की छूट हर कोर्स में दी जाती हैं ।

शासकीय पी.डी. वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ में एनसीसी की एक लंबे अरसे से कार्यरत रही हैं। इसमें विभिन्न अध्यापकों ने एनसीसी अधिकारी के रुप में अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमें प्रमुख रुप से प्रोफेसर आरके लहरे एवं श्रीमती हेम कुमारी पटेल है। महाविद्यालय छात्र छात्राओं ने भी इस में उत्साह पूर्वक शामिल होकर “बी” एवं “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त किया। सत्र 2013-14 में ही सत्यनारायण सारथी , राजेश कुमार भगत, बजरंग सिदार, कुमारी संतोषी महंत तथा कुमारी मीरा निषाद ने NCC में “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त कर महाविद्यालय की गरिमा बढ़ाई। छात्र रूपेश कुमार साहू ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

वर्तमान में महाविद्यालय में एनसीसी की इकाई पिछले 2 वर्ष से बंद हैं। छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व एवं एनसीसी के प्रति छात्र छात्राओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन NCC इकाई को पुनः शुरू करवाने हेतु लगातार प्रयासरत है।