Govt. P.D. Commerce & Arts College Raigarh

[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”3.22″ collapsed=”off”][et_pb_row _builder_version=”3.25″ background_size=”initial” background_position=”top_left” background_repeat=”repeat”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”3.25″ custom_padding=”|||” custom_padding__hover=”|||”][et_pb_slider _builder_version=”4.7.7″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″][et_pb_slide _builder_version=”4.7.7″ _module_preset=”default” heading=”Sports Tournament Organized By Govt. P.D. Commerce And Arts College Raigarh” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″]

[/et_pb_slide][/et_pb_slider][et_pb_text _builder_version=”3.27.4″ background_size=”initial” background_position=”top_left” background_repeat=”repeat”]

Department Of SPORTS

  • Dr. SOURABH PRADHAN
  • SPORTS OFFICER (From 26/11/2021)

खेलकूद का व्यक्तित्व के विकास में बहुत योगदान होता है इससे शारीरिक और मानसिक विकास में बढ़ोत्तरी होती हैं। खेल खेलकर हम स्वस्थ बने रह सकते हैं, ताजी हवा हमारे फेफड़ों में अधिक मात्रा में प्रवेश करती हैं हम निरोगी रहते हैं, हमारी झिझक मिटती हैं और नये व्यक्तित्व का विकास होता है आपसी सहयोग की भावना भी खेलने से विकसित होती हैं । सकारात्मक सोच के साथ खेल खेलने से समाज को इस से सहयोग मिलता है व्यक्तित्व की सकारात्मकता समाज को नया आयाम प्रदान करती हैं

इन्हीं समस्त बातों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में भी खेलकूद को शिक्षा का आवश्यक अंग बनाया गया है । महाविद्यालय में खेलों से संबंधित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं हमारे शासकीय वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय के द्वारा भी खेल सत्र कैलेंडर द्वारा जारी तिथियों में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। एवं छात्र-छात्राओं द्वारा इस में सक्रिय सहभागिता निभाई जाती हैं।

महाविद्यालय का खेल विभाग छात्र छात्राओं की शैक्षणिक उन्नति के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलों के प्रति उनकी रूचि को संवर्धित करता है और छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न खेलों में अपनी सहभागिता निभाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इसी प्रकार सत्र 2017 – 18 में महाविद्यालय ने विभिन्न खेलों का आयोजन किया एवं दूसरे महाविद्यालय द्वारा खेल कैलेंडर के अनुसार आयोजित खेलों में सक्रिय भूमिका निभाई तथा राज्य तथा विश्वविद्यालयों स्तर तक पहुंच कर क्रीडा विभाग एवं महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित खेलों के नाम:-

बैडमिंटन महिला एवं पुरुष, टेबल टेनिस महिला एवं पुरुष , हैंडबाल महिला एवं पुरुष, वालीवाल महिला एवं पुरुष, बास्केटबॉल महिला एवं पुरुष, टेनिस महिला एवं पुरुष, सतरंज महिला एवं पुरुष, खो-खो महिला एवं पुरुष, एथलेटिक्स महिला एवं पुरुष, क्रिकेट पुरुष, कबड्डी महिला एवं पुरुष, फुटबॉल पुरुष ।

विश्वविद्यालय स्तर पर इस महाविद्यालय से निम्न खिलाड़ियों ने भाग लिया-

क्रं़ खेल का नाम छात्र का नाम कक्षा
2015-16
01 क्रिकेट पुरुष तुषार चटर्जी बी काम प्रथम वर्ष
02 हैंडबॉल पुरुष युगल किशोर यादव बीकॉम द्वितीय वर्ष
03 तैराकी पुरुष संम्मी पुरसेट एम काम अंतिम वर्ष
2016-17
01 क्रिकेट पुरुष तुषार चटर्जी बीकॉम भाग 2
02 क्रिकेट पुरुष अक्षय गुप्ता बीए अंतिम वर्ष
03 कुश्ती पुरुष राजन त्रिपाठी एम कॉम अंतिम वर्ष
2017-18
01 लानटेनिस पुरुष अपूर्व जैन बी कॉम प्रथम वर्ष
02 पावरलिफ्टिंग पुरुष रचित सोनी बी काम प्रथम वर्ष

[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]